VIDEO: लिफ्ट में मासूम लड़के की नादानी से हुआ धमाका और उड़ गया लिफ्ट का दरवाजा

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 11साल के लड़के को लिफ्ट में घुसते देखा जा सकता है. उसके बाद लड़का ऐसी हरकत कर बैठता है कि लिफ्ट में जोरदार धमाका हो जाता है. लेकिन गनीमत ये रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
घटना का पूरा वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दरअसल, ये लड़का एक लड़की के साथ लिफ्ट में घुसता है. जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा बंद होता है. वो लिफ्ट में उल्टा खड़ा हो जाता है और लिफ्ट के दरवाजे पर पैस रखता है. उसके बाद वो अंदर की ओर जोर से ताकत लगाता है.
थोड़ी सी देर में एक जोरदार धमाका होता है और लिफ्ट का दरवाजा टूट जाता है. उसके बाद वो तुरंत इमरजेंसी बटन दबाने लगता है. ये वीडियो चीन के जिंजेंग शहर का बताया जा रहा है. शंघाईस्ट की खबर के मुताबिक हादसा होने के बाद जब बिल्डिंग प्रॉपर्टी मैनेजर ने लड़के की मां से पैसे मांगे. लेकिन लड़के की मां ने पैसे देने से इंकार करते हुए कहा कि उसके बच्चे ने ठीक किया. उसी की वजह से लिफ्ट की खराबी की कमी सबके सामने आई. इसलिए उल्टे बिल्डिंग मैनेजर को उसके बच्चे का शुक्रिया अदा करना चाहिए.
First published: 3 April 2018, 11:19 IST