अजब: महाराष्ट्र के सिद्धिविनायक मंदिर में अनोखी आस्था, कुत्ते से आशीर्वाद लेते दिखे लोग

Ajab Gajab News: महाराष्ट्र के सिद्धिविनायक मंदिर से सोशल मीडिया के जरिए एक अनोखी आस्था सामने आ रही है. यहां लोग कुत्ते से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है. मंदिर के बाहर बैठे एक शख्स ने यह वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महाराष्ट्र के सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर एक कुत्ता बैठा है. वह मंदिर से बाहर निकल रहे लोगों को आशीर्वाद देता दिखाई दे रहा है. वह भक्तों से हाथ मिलाता भी नजर आ रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है.
वीडियो को देखकर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में डॉगी मंदिर के चबूतरे पर बैठा दिख रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही भक्त मंदिर से बाहर निकलते हैं, कुत्ता उनकी ओर अपने पंजे बढ़ा देता है. जैसे ही वह अपने पंजे बढ़ाता है, मंदिर में दर्शन करने आए लोग नीचे झुककर उससे आशीर्वाद लेते हैं. डॉगी अपना पंजा भक्तों के हाथ में देकर उनका अभिवादन भी करता दिख रहा है.
आसमान से बाज ने मारी ऐसी छलांग, वीडियो में देखें कैसे पानी के अंदर घुसकर किया मछली का शिकार
दिल्ली: ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी के बाद बेटे और बेटी को स्कूटी में बिठाकर भागी महिला