अजब: दहेज लेने से किया मना तो ससुराल के लोगों ने दूल्हे को दी ऐसी चीज, दंग रह गए लोग

Ajab Gajab News: हमारे समाज में दहेज लेना बुरा माना जाता है. दहेज ना मिलने पर कई बार लड़के वाले रिश्ता तक तोड़ देते हैं. कई बार तो दहेज की खातिर बारात तक वापस चली जाती है. लेकिन इस कहानी में दूल्हे ने दहेज लेने से मना कर दिया तो जो हुआ, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया.
पश्चिम बंगाल में एक दूल्हे ने अपनी शादी में दहेज लेने से मना कर दिया था. इसके बाद लड़की के घरवालों ने दूल्हे को ऐसी चीज दी जिसे पाकर दूल्हा बहुत खुश हुआ. पेशे के शिक्षक दूल्हे की बारात मिदनापुर की रहने वाली प्रियंका से हुई थी. अपनी शादी में दूल्हे ने दहेज लेने से मना कर दिया था.
इसके बाद जब वह शादी करने के लिए विवाह स्थल पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए. दुल्हन के परिवार ने उन्हें ऐसी चीज दी जिसे देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दुल्हन का कहना था कि उन्हें ऐसी शादी में यकीन नहीं है, जिसमें दहेज दिया जाए. दुल्हन ने खुशी जताई कि उनके पति भी दहेज प्रथा के खिलाफ हैं.
दुल्हन ने बताया कि उनके घर वालों ने दहेज के रूप में एक लाख रुपये की एक हजार किताबें दीं. इसमें रबींद्रनाथ टैगोर, शरत चंद्र चटोपाध्याय और बंकिम चंद्र चटर्जी जैसे देश के नामी बंगाली लेखकों के अलावा हैरी पॉटर जैसी किताबें भी शामिल हैं. इन किताबों को 150 किलोमीटर दूर से मंगवाया गया था.
इस शादी में आने वाले मेहमानों से भी अपील की गई थी कि कोई भी कीमती गिफ्ट न लाएं, बल्कि इसके बदले में वो भी दूल्हा-दुल्हन को किताबे गिफ्ट करें.
इस राजकुमारी को पाने की चाहत में 13 लोगों ने कर ली थी आत्महत्या, 145 पुरुष मांगने आए थे हाथ
Video: बाघ ने दौड़ाया और दबोच लिया, फिर हुआ ये चमत्कार और काल के मुंह से बच गया युवक