शहर में घुुसा 14 फीट से भी बड़े अजगर, लोगों में मची खलबली, 7 लोगों ने किया काबू, देखें तस्वीर

असम के नागांव से एक ऐसी घटना सामाने आ रही है, जिसके बारे में आप सुनकर हैरान हो जाएंगे. असम में भारी बारिश के कारण जंगलों के जानवर और नदियां सभी शहरों की ओर आ गए है. इस वजह स लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

इसी बीच नागांव के रेकापहाड़ के लोग तब काफी डर गए, जब उनके सामने 14 फीट लंबा अजगर सामने आ गया. जिसे देखकर वहां के लोग काफी डर गए हैं. इस बात की सूचना मिलने पर वन विभाग मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर उसे जंगल छोड़ दिया.


इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने ट्विटर के जरिए दी है. न्यूज एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि नागांव में एक 14.4 फीट का अजगर आ गया. लोगों की मदद से वन विभाग ने अजगर को पकड़ लिया. आश्चर्य की बात ये है कि इस अजगर को 7 लोगों ने मिलकर बनाया. इसकी तीन तस्वीरें शेयर की गई है.
नशे में धुत अंगरेज अधिकारी ने जंजीरों में कैद कराया था बरगद का पेड़, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
First published: 20 August 2019, 14:58 IST