इस खदान में मिले हीरों से हजारों लोग बन चुके हैं करोड़पति, सरकार भी नहीं करती जब्त

सोचिए आप किसी हीरे की खदान में घूम रहे हैं और आपको हीरा मिल जाए तो आप क्या करेंगे. यकीनन आपको ये हीरा खदान के मालिक या सरकार को देना पड़ेगा. लेकिन दुनिया में एक ऐसी हीरे की खदान है जिसमें अगर आपको कोई चीज मिल जाती है तो वो आपकी हो जाती है. इस हीरे की खदान को क्रेकर ऑफ डायमंड नाम से जाना जाता है.
हालांकि इस खदान में जाने से पहले लोगों को एक छोटी सी फीस चुकानी पड़ती है. ये खदान अमेरिका के अरकांसास स्टेट के पाइक काउंटी के मरफ्रेसबोरो में स्थित है. बता दें कि अरकांसास नेशनल पार्क में स्थित 37.5 एकड़ जमीन पर आपको ऊपरी सतह पर ही डायमंड मिल जाएंगे. यहां 1906 से डायमंड मिलने शुरू हुए थे.
इसे द क्रेटर ऑफ डायमंड कहते हैँ. लेकिन 1972 में यह जमीन नेशनल पार्क में आ गई. अरकांसास डिपार्टमेंट ऑफ पार्क एंड टूरिज्म ने इसे डायमंड कंपनी से खरीद लिया.
साल 1906 से ही इस जमीन पर व्यावसायिक रूप से डायमंड उत्पादन क्षेत्र बनाने की कोशिशें की जाती रही हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और फिर इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया. खेत में लोगों को अब तक हजारों डायमंड मिल चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक 1972 से अभी तक यहां 31,000 डायमंड मिल चुके हैं.
चीता ने किया हिरण का शिकार तो खाने को टूट पड़े गिद्ध, वीडियो में देखें जान बचाकर कैसे भागा शिकारी
बता दें कि 40 कैरट का एक ‘अंकल सेम’ भी यहां मिल चुका है. यह अमेरिका में मिला अब तक का सबसे बड़ा डायमंड है. यहां अधिकतर बहुत छोटे साइज के डायमंड मिलते हैं. चार या पांच कैरट का भी डायमंड हजारों डॉलर में बिकता है. यहां लोगों को बड़ी संख्या में डायमंड खोजते हुए देखा जा सकता है.
इस शहर में रहते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर, हर शख्स के पास है अपना हेलिकॉप्टर और हवाई जहाज
First published: 18 March 2021, 19:59 IST