Video: बाढ़ से इंसानों का ही नहीं जानवरों का भी हाल हुआ बेहाल, छत पर चढ़ा मगरमच्छ

देश के कई राज्यों में बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल है. कर्नाटक जैसे राज्य में बाढ़ से लोग काफी परेशान हैं. यहां बाढ़ से सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी खतरा मंडरा रहा है. बाढ़ को लेकर एक वी़डियो सामने आया है. इस वीडयो में दिखाया जा रहा है कि कर्नाटक के बेलगाम की रायबाग तहसील में काफी बड़ा मगरमच्छ घर की छत पर चढ़ गया है. इस मगरमच्छ को देखते ही, लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया.
#WATCH A crocodile lands on roof of a house in flood-affected Raybag taluk in Belgaum. #Karnataka (11.09.19) pic.twitter.com/R5GxaDRMDL
— ANI (@ANI) August 12, 2019
मालूम हो कि इस दौरान भारी बारिश के कारण भारत के कई राज्य पानी में डूबे हुए हैं. कर्नाटक, केरल और गुजरात के लोगों का बाढ़ के कारण हाल बेहाल हुआ है. अब तक इन राज्यों में करीब 150 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दस लाख से अधिक लोगों के लिए राहत शिविर लगाए गए हैं. मालूम हो कि इससे पहले वडोदरा की राजहंस सोसाइटी में भी एक मगरमच्छ पहुंच गया था. यहां मगरमच्छ ने सोसाइटी के कुत्ते को काटने की कोशिश की थी, जिसे देखकर लोग काफी डर गए थे.
पाकिस्तान ने लद्दाख की ओर मुंह कर लगाए लड़ाकू विमान, भारत ने बढ़ाई निगरानी
First published: 12 August 2019, 15:10 IST