Video: प्यार में धोखा खाने वाली युवती ने प्रेमी के घर के सामने की ये हरकत

आम लोग सोशल मीडिया पर जमकर अभिव्यक्ति की आजादी का आनंद उठा रहे हैं. जिससे कुछ लोग बुरी तरह आहत हो जाते हैं तो कुछ लोग इसका जमकर समर्थन करते हैं. ऐसा ही चार वीडियो आजकल फेसबुक पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती डांस करती दिखाई दे रही है.
ये युवती बाकायदा डीजे की धुन पर जमकर डांस कर रही है. पास ही कई लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं. युवती को नशे में बताया जा रहा है. ये युवती बॉलीवुड फिल्म राजा हिन्दुस्तानी के सॉन्ग 'तेरे इश्क में नाचेंगे' डांस करती नजर आ रही है.
फेसबुक पर इस वीडियो को संदीप सहवाग नाम के यूजर ने डाला है.
ये भी पढ़ें- पुण्यतिथि: जब कल्पना चावला के लिए महज 16 मिनट का इंतजार नहीं कर पायी मौत
संदीप ने कैप्शन में लिखा है- 'गुरुग्राम के पटौदी शहर के हेलमंडी में लड़की ने नशे में बॉयफ्रेंड के घर dj ले जा के किया डांस बॉयफ्रेंड ने दिया था धोखा.'' लेकिन इस बात की कोई पुष्टी नहीं हो पाई है कि युवती इस तरह का डांस क्यों कर रही है. अब ये वीडियो यू-ट्यूब पर भी वायरल होने लगा है. यू-ट्यूब पर भी ये वीडियो जमकर देखे जा रहे हैं.
वहीं फेसबुक यूजर्स इस वीडियो को सच मान रहे हैं. और अपने दोस्तों को टैग कर रहे हैं. इस वीडियो को फेसबुक पर लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों बार शेयर किया जा चुका है. पांच मिन के इस वीडियो की आखिर सच्चाई क्या है. इसका अभी तक कोई पता नहीं चला है.
First published: 1 February 2018, 16:35 IST