VIDEO: महिला को देखते ही ऐसा करने लगा गोरिल्ला, देखकर भौचक्क रह गए लोग

सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक गोरिल्ला एक महिला की नकल करते दिखाई दे रहा है. फेसबुक पर इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को बुश गार्डन टाम्पा बे पार्क ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.
दरअसल, रशेल हेल बुश गार्डन्स ताम्पा में एक पशु देखभाल विशेषज्ञ हैं. जो विशेष रूप से गोरिल्ला और चिंपांजी को ट्रेनिंग देती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए बुश गार्डन ने लिखा है कि इस तरह से प्रशिक्षण से हमें जानवरों के साथ भरोसा और सकारात्मक संबंध बनाने में मदद मिलती है.
इस वीडियो को अब तक फेसबुक पर 3 लाख बार से अधिक देखा जा चुका है. वहीं इसे 6 हजार बार से अधिक शेयर किया जा चुका है. इस वीडियो पर 6 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रशेल एक कमरे में हैं वहीं शीशे की दीवार की दूसरे ओर एक गोरिल्ला दिखाई दे रहा है.
जब रशेल शीशे दीवार के पीछे जो कुछ करती हैं गोरिल्ला भी बिल्कुल उन्हीं की तरह रिएक्ट करता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गोरिल्ला कितना स्मार्ट है और ट्रेनर के प्रति वफादार भी. बता दें कि इस गोरिल्ला का नाम बोलिंगो है. गोरिल्ला की इस नकल को देखकर लोग खूब इंज्वाय कर रहे हैं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जब इस शख्स ने दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाने की गलती की...
First published: 15 April 2018, 12:53 IST