भूख से तड़प रहा था ये खतरनाक सांप, जब कुछ नहीं मिला तो खुद को ही खा गया, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक अजीबों-गरीब वीडियो शेयर हो रही है. जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक भूखा सांप अपनी आधी बॉ़डी खा जाता है. ये वीडियो मन को काफी विचलित कर देने वाली है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि रेपटाइल सेंचुरी के अंदर सांप भूख से तड़प रहा था. जब उसे भूख बर्दास्त नहीं होता है, तो वह खुद को ही अपना शिकार बना लेता है.
फॉरगॉटन फ्रेंड रेपटाइल सेंचुरी ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है. इस शेयर वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सांप कैसे खुद को ही खा रहा है. इस लाइव वीडियो में देखा जा रहा है कि फेसबुक पेज के टीम का मेंबर जेस रोथहैकर बता रहे हैं कि किंग स्नेकर जब भूखे होते हैं तो वो दूसरे सांप को खा लेते हैं या फिर वो खुद को भी खा लेते हैं.
उन्होंने कहा- "सांप जब अपनी पूछ देखता है तो वो दूसरा सांप समझकर खा लेता है. फिर पता चलता है कि वो खुद को ही खा रहे हैं. ये कभी खुद को पूरी तरह से नहीं खा सकते हैं. आज हमने ऐसे ही एक किंग स्नेक को देखा." इसके बाद टीम मेंबर ने सांप की जान बचाई.
उन्होंने कहा, "सांप जब खा रहा होता है और किसी ने उसकी नाक दबा दी तो उसको अच्छा नहीं लगता. क्योंकि उससे उसे घबराहट होती है और जो वो खा रहा होता वो तुरंत निकाल देता है."
कोबरा के साथ लोगों को खेल दिखा रहा था युवक, तभी गुस्से में चबा गया उसकी गर्दन और फिर...
First published: 15 August 2019, 12:12 IST