पत्नी ने नहीं दिया खाने का आधा बिल तो पति ने बुला ली पुलिस और फिर...

कपल्स के बीच झगड़ा होना एक आम बात है. कई बार आपने पति-पत्नियों को लड़ते-झगड़ते देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी कपल्स के बीच ऐसा सुना है कि हल्की सी नोक-झोंक के बीच पुलिस को फोन करते बुला लिया हो.शायद नहीं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक पति ने जरा सी बात पर पुलिस को फोन करके बुला लिया.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के केनबरा में एक पति ने अपनी पत्नी की शिकायत करते हुए पुलिस को फोन किया.पति का आरोप है कि पत्नी ने बाहर से चाइनीज खाना ऑर्डर किया था, लेकिन अब वह खाने का आधा बिल देने से इनकार कर रही है. पति की इस शिकायत पर पुलिस भी हैरान हो गई.
पढ़ें ये भी- आरोपी को गिरफ्तार करने बिहार गई थी दिल्ली पुलिस, खुद हुई गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
जानकारी अनुसार, पति इस बात से काफी नाराज था कि पत्नी ने चाइनीज फूड का ऑर्डर दिया था और फिर आधा बिल देने से मना कर दिया. पत्नी ने पति को पूरा बिल भरने के लिए कहा, तो ये बात पति को बिलकुल पसंद नहीं आया और उसने गुस्से में आकर इमर्जेंसी नंबर पर फोन कर पुलिस शिकायत दर्ज करवा दी. बाद में पुलिस ने पति को समझाया कि पुलिस को किसी इमर्जेंसी पर ही फोन करें. ये बात कोई एमर्जेंसी वाली नहीं थी.
First published: 5 February 2019, 16:12 IST