चार्जिंग पर लगा मोबाइल हुआ ब्लास्ट, वहां खेल रहा था बच्चा, हुआ ऐसा बुरा हाल

मध्यप्रदेश के धार जिले में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई दंग हो जाएगा. खबरों के मुताबिक, धार जिले में बुधवार की शाम एक बच्चा चार्जिंग के दौरान मोबाइल की बैटरी फटने के चपेट में आ गया.
इस घटना से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को जब अस्पताल ले जाया गया, तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि 10 वर्षीय बच्चा लखन मोबाइल ब्लास्ट की चपेट में आ गया. जब उसे गंभीर रूप से अस्पताल ले जाया गया, तो वहां उसकी मौत हो गई थी. मोबाइल ब्लास्ट के दौरान लखन की मां कमला बाई पानी भरने गई थी. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.
20 लाख लोगों की भूख से हो सकती है मौत, UN ने सोमालिया के लिए दी चेतावनी
मोबाइल ब्लास्ट में लखन का चेहरा और दोनों हाथों के पंजे बुरी तरह से झुलस गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल के टुकड़े इत्यादि बरामद किए हैं.
प्रचंड गर्मी में राहत की खबर, जल्द ही मौसम बदलेगा रूख, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
First published: 6 June 2019, 15:10 IST