गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए दिया गुलदस्ता, निकला गोभी का फूल

अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए फूल तो आप भी लेकर गए होंगे, लेकिन आपसे कभी ऐसी गलती नहीं हुई होगी. टेक्सास के रहने वाले जमैरकस ने गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए फूलों का एक बुके गिफ्ट किया. हालांकि इस तोहफे को देखकर उसकी गर्लफ्रेंड की हंसी नहीं रुक रही थी.
वजह जानकर आप भी हंस देंगे. दरअसल तोहफे में दिए गए फूल फूल नहीं बल्कि सलाद का आइटम यानी कि एक तरह की गोभी थी. मजाक-मजाक में लड़की ने उसकी फोटो सोशल साइट पर पोस्ट कर दी और अब यह तेजी से वायरल हो रही है.
My boyfriend brought me this thinking it was a flower but it's lettuce 😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/jLu7GKxWN9
— jay 🌹 (@JayJailyn) May 22, 2017
जमैरकस और जेलिन लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. एक दिन जमैरकस ने जेलिन को खुश करने के लिए सरप्राइज गिफ्ट देने का मन बनाया. इसके लिए वो बाजार गया और एक खूबसूरत फूल का बकेट ले आया. वह इसे लेकर आधी रात को जेलिन के घर पहुंचा. जेलिन ने जैसे ही दरवाजा खोला तो देखा कि जमैरकस मुस्कुराते हुए खड़े हैं. जब जेलिन की नजर उस तोहफे पर पड़ी तो वह सोच में पड़ गई. उसे लगा कि यह फूल नहीं है, फिर जब उसने गौर से देखा तो वह सलाद का आइटम था. यह बात जब उसने जमैरकस को बताई तो दोनों बहुत हंसे.
दरअसल जमैरकस को यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह एक फूल नहीं, बल्कि सलाद आइटम है. जेलिन ने इसकी तस्वीर लेकर ट्विटर पर डाल दी और कैप्शन लिखा , "My boyfriend brought me this thinking it was a flower but it’s lettuce." देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई.
First published: 27 May 2017, 10:04 IST