वीडियो : मुंबई में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को पुलिस ने बिल्ली से सीख लेने को कहा

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए मुंबई पुलिस ने एक अनोखी सीख दी है. मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो डालते हुए एक बिल्ली को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए दिखाया है. मुंबई पुलिस ने इस वीडियो के जरिये यह बताने की कोशिश की है कि जब बिल्ली ट्रैफिक नियमों का पालन कर सकती है तो आप क्यों नहीं.
शनिवार को मुंबई पुलिस ने विडियो ट्वीट किया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'क्या हमें कुछ और कहने की जरूरत है.' विडियो में एक बिल्ली रोड क्रॉस करने के लिए सिग्नल के ग्रीन होने का इंतजार कर रही है.
Need we say more? #TrafficDiscipline pic.twitter.com/TupYEIhXV2
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 12, 2018
विडियो के जरिये यह सीख देने की कोशिश की गयी है कि कैसे गाड़ियों को आता-जाता देखकर वह बिल्ली सड़क किनारे रुक जाती है और जब सिग्नल ग्रीन हो जाता है तो वह बड़े आराम से सड़क पार कर लेती है.
मुंबई पुलिस द्वारा किए गए इस ट्वीट को अब तक 1 हजार से अधिक लोग रीट्वीट कर चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर लोगों ने बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं दी हैं. हालांकि लोगों ने इसी बहाने मुंबई पुलिस से यहां लगने वाले जाम की भी शिकायत की है.
First published: 14 January 2018, 14:16 IST