आेला में बुक करार्इ कैब, बिल आया 149 करोड़

मुंबई के रहने वाले सुशील नरसियां के साथ इस 'अप्रैल फूल्स डे' ऐसा कुछ हुआ कि वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. ओला में घर से मार्केट का सफर तय करने पर कंपनी ने उन्हें 1,49,10,51,775 रुपए का बिल थमा दिया. सुशील ने मुलुंड पश्चिम के अपने घर से वकोला मार्केट जाने के लिए ओला कैब बुक किया.
इसी बीच उनके फोन ने काम करना बंद कर दिया तो कैब का ड्राइवर मैप के जरिए उनका घर नहीं खोज पाया. सुशील पैदल ही पिक अप पॉइंट पर पहुंचे, लेकिन तब तक ड्राइवर ने राइड कैंसिल कर दी थी.
सुशील का कहना है कि, उन्होंने दूसरी कैब बुक करने की कोशिश की, लेकिन वह दूसरी बार कैब बुक नहीं कर पाए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन पर 1,49,10,51,648 रुपए का बकाया दिख रहा था. यानी सुशील के मोबाइल वॉलेट से 127 रुपए कटने को जोड़ लें तो पूरी राइड सुशील को 149 करोड़ 10 लाख 51 हजार और 775 रुपए की पड़ गई.