उप्र के मुख्यमंत्री का पालतू कुत्ता 'कालू' बना इंटरनेट सेलिब्रिटी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ नहीं बल्कि उनका एक पालतू कुत्ता सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की गायों के साथ कई फोटो वायरल हुई थी लेकिन कुत्ता के साथ उनकी फोटो जब सामने आई तब यह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के इस पालतू कुत्ते का 'कालू' है और योगी आदित्यनाथ उसे को बहुत प्रिय है.योगी आदित्यनाथ का यह कुत्ता ब्लैक लैब्राडोर है.
खबर के मुताबकि जब कभी भी योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आते हैं तो वह खुश होकर उनके इर्दगिर्द कूदने लगता है. सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ गोरखपुर आए थे तब कालू के साथ वाली तस्वीर कैमरे में कैद हो गई, जब आदित्यनाथ कालू को 'पनीर' खिला रहे थे.
गोरक्ष मंदिर के कार्यालय प्रभारी ने इस दौरान लोगों को बताया कि योगी आदित्यनाथ को खासतौर से कालू प्रिय है. तिवारी ने कहा,'कालू को दिसंबर 2016 में गोरक्ष मंदिर लाया गया था और योगी आदित्यनाथ मार्च 2017 में तीन महीने बाद मुख्यमंत्री बने. योगीजी के पास पहले राजा बाबू नाम का एक कुत्ता था, जिसकी मौत हो गई और वह (योगी) उसके बाद परेशान थे.'
तिवारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि,'यह काला कुत्ता गोरक्षनाथ के एक भक्त ने उन्हें दिल्ली में भेंट किया था. कालू कुछ समय तक दिल्ली में ही रहा और इसके बाद उसे गोरखपुर लाया गया.'
वहीं मंदिर के दूसरे श्रद्धालुओं का मानना है कि कालू योगी आदित्यनाथ के लिए बेहद भाग्यशाली है. वह मुख्यमंत्री बनने से पहले वह निजी तौर पर कालू की देखरेख करते थे और उसे खिलाते थे. इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार तिवारी ने कहा,'कालू शुद्ध रूप से शाकाहारी और वह या तो दूध-रोटी खाता है या मंदिर में बना खाना खाता है. योगी आदित्यनाथ की गैरहाजिर' में उनके सहयोगी हिमालय गिरि, कालू की देखभाल करते हैं.' तिवारी ने कहा,'कालू के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे मौसम के बदलाव से उसे कोई परेशानी नहीं होगी.'
First published: 25 November 2019, 18:09 IST