बिग बॉस 10 का फाइनल होगा धमाकेदार, स्वामी आेम को मिला आने का न्यौता

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में बस अब कुछ दिन और बचे हैं, महीनों से चल रहे इस रियलिटी शो के विजेता का नाम कुछ दिन बाद ही पता चल जाएगा. यूं तो हर बार ग्रैंड फिनाले में उन लोगों को बुलाया जाता है, जिन्होंने उस सीज़न में हिस्सा लिया और लोगों का जमकर मनोरंजन किया.
बिग बॉस सीजन 10 में सबसे ज्यादा मनोरंज करने वाले सदस्य स्वामी ओम रहे थे, हालांकि उनकी कई घटिया हरकतों को देख उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें बिग बाॅस के घर में फाइनल के दिन बुलाया जाएगा.
इसमें कोर्इ दो राय नहीं कि स्वामी ओम बिग बॉस के इतिहास के सबसे ज्यादा विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि सलमान खान इस खबर पर किस तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. आपको बता दें कि स्वामी आेम ने सलमान पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहाा था कि सलमान उनसे डरते हैं, यही नहीं उन्होंने एक्टर को चांटा भी मारा है. उन्होंने यहां तक कहा कि सुल्तान चाहते हैं कि वो फिनाले का हिस्सा बनें.