Bigg Boss 12: सलमान के शो 'बिग बॉस' ने उठाया सख्त कदम, पहले ही दिन होंगे दो कंटेस्टेंट बाहर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो 'बिग बॉस' सीजन 12 का आज शानदार आगाज होने में बस कुछ ही घंटे बाकि है. इस सीजन के शुरू होने से पहले ही बिग बॉस ने इसकी कुछ चीजों में बदलाव कर दिए हैं. हालांकि, इस बार कई चीजों में बदलाव किए गए है लेकिन शो के शुरू होने से कुछ ही देर पहले इस बदलाव का फैसला लिया गया है जो कि पहले कभी नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-Big Boss के लिए सलमान खान को करना पड़ा है ये काम, वायरल तस्वीर ने खोला राज
बता दें कि 'बिग बॉस' के प्रीमियर एपिसोड की शुरुआत में पहले के चार कंटेस्टेंट को आउटहाउस में रखा गया था. जहां पर इस चारों के बीच हुए झगड़े को देखते हुए बिग बॉस ने सख्त कदम उठा लिया है. 'बिग बॉस' ने कहा इस सीजन में एक नया इतिहास बना है. 'बिग बॉस' ने आगे कहा,"सीजन की शुरूआत में ही चारों लोग शो के कंटेस्टेंट बन गए हैं लेकिन एक और इतिहास भी बन गया है. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि पहले ही दिन 'बिग बॉस' के घर से दो कंटेसटेंट बेघर हो जाएंगे."
For the first time ever, @BiggBoss outhouse mein game ho chuki hai shuru aur hone wale hain eliminations before the season begins! Taiyaar ho jaaiye for behisaab drama and hungama on #BB12 starting tomorrow at 9 PM. #BiggBoss12@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/pk8sHeLyem
— COLORS (@ColorsTV) September 15, 2018
सलमान खान के शो 'बिग बॉस' सीजन 12 का 16 को ग्रांड प्रीमियर से पहले यानी 15 सितंबर को शो के फैंस को एक मौका दिया गया था. जिसमें दर्शक 'बिग बॉस' आउटहाउस से घर के अंदर कुछ कंटेस्टेंट को भेज पाएं. जिसका नाम आउटहाउस ताला खोल रख दिया गया है. जिसमें से जो जीता उसे ही घर में एंट्री मिली लेकिन आउटहाउस में हुए झगड़े को देखते हुए ये फैसला लिया गया.

इस शो को लेकर खबरें है कि शो में इस बार 21 कंटेस्टेंट नजर आएंगे जिसमें से 3 सेलेब्रिटी कपल और 3 कॉमनर कपल भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बाकि के 3 सेलेब्रिटी और 6 कॉमनर अपनी किस्मत शो में आजमाएंगे. तो वहीं 6 सिंगल कपल और 5 कॉमनर्स जोड़ियों के साथ 5 कॉमन लोग भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 12: सलमान के शो के घर की वीडियो इंटरनेट पर हुई लीक, ऐसा होगा नज़ारा
इसके साथ ही शो 'बिग बॉस' का ये सीजन बाकि के सीजन से ज्यादा मजेदार होने वाला है क्योंकि इस बार मेकर्स ने कई बड़े बदलाव किए हैं. इसके साथ ही घर में हर तरह के कंटेस्टेंट की एंट्री होगी. इसके साथ अब आप शो को सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे ही देख पाएंगे. अब कि इसके टाइम में भी बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 12: सलमान खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस से शुरू होगा बिग बॉस, Video वायरल
First published: 16 September 2018, 11:41 IST