बिहार: औरंगाबाद में CISF जवान ने अपने 4 साथियों की गोली मारकर हत्या की

बिहार के औरंगाबाद जिले में सीआईएसएफ के जवान की अंधाधुंध फायरिंग में सीआईएसएफ के ही चार जवानों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर सीआईएसएफ के डीजी और और आईजी औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं.
#UPDATE Bihar: 2 jawans injured after being shot by a CISF jawan succumb to injuries. Total 4 jawans have lost their lives.
— ANI (@ANI_news) January 12, 2017
जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद जिला हेडक्वॉर्टर से करीब 50 किमी दूर एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवान बलबीर सिंह ने चार जवानों की इंसास रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी. बलबीर छुट्टी ना मिलने से नाराज था. बलबीर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उससकी इंसास राइफल भी जब्त कर ली गई है.
CISF DG and IG leave for Aurangabad (Bihar), where a CISF jawan shot 4 other jawans.
— ANI (@ANI_news) January 12, 2017
औरंगाबाद एसपी सत्य प्रकाश के मुताबिक, बलवीर सिंह की फायरिंग में मरने वाले जवानों की पहचान बच्चा शर्मा, एएन मिश्रा, जीएस राम के रूप में हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
First published: 12 January 2017, 4:29 ISTCISF DG and IG in Aurangabad (Bihar), where a CISF jawan shot 4 other jawans. pic.twitter.com/6GyjzZp0d1
— ANI (@ANI_news) January 12, 2017