बिहार: अश्लील हरकतें करता दरोगा चढ़ा जनता के हाथ, जमकर धुना

बिहार के गोपालगंज जिले में एक आशिक मिजाज सहायक निरीक्षक (एसआई) को ग्रामीणों ने एक महिला के घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस के अनुसार, कुचायकोट थाना में एसआई के पद पर तैनात प्रद्युमन सिंह सिरिसिया गांव स्थित एक महिला के घर अक्सर जाता था.
बृहस्पतिवार की रात एसआई जब महिला के घर पहुंचा, तब कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया. शक होने पर दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण महिला के घर पहुंच गए, जहां एसआई आपत्तिजनक हालात में दिखे.
इसके बाद ग्रामीणों ने एसआई को बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसमें एसआई लोगों से माफी मांगता दिख रहा है.
वहीं, दूसरी ओर इस मामले में गोपालंगज के पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि आरोपी एसआई को निलंबित करने के साथ ही उसपर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.