बिहार: मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में दर्शन को पहुंचे शिवभक्तों में भगदड़, कावंड़ियों समेत 25 लोग घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में गरीबनाथ मंदिर में शिव दर्शन को पहुंचे भक्तों में भगदड़ मच गयी. इस भगदड़ में 25 लोग घायल हो गए जिसमे कांवड़ियों के भी घायल होने की खबर है. गरीबनाथ मंदिर में सुबह के समय जलाभिषेक के दौरान ये भगदड़ मच गई. घायल लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है.
आज सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर शिवभक्त गरीबनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे जहां भगवन शिव का जलाभिषेक शुरु होते ही भगदड़ मच गयी. बताया जा रहा है कि मुज्जफ्फरपुर के इस मंदिर में सावन के महीने में लाखों शिवभक्त दर्शन के लिए आते हैं.
ये भी पढ़ें- कांवड़ियों के तांडव पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी- ज्यादा हीरो बनना है तो जलाओ अपना घर
15 people have got injured in a stampede at Garibnath Temple in Muzaffarpur, this morning. The situation is now under control. #Bihar pic.twitter.com/d8yR7FaicD
— ANI (@ANI) August 13, 2018
हालांकि इतनी बड़ी भीड़ और सावन के चलते बिहार प्रशासन ने सुरक्षा के कई दावे किये थे. लेकिन आज सुबह ही ऐसी बड़ी घटना सामने आई जहां सुचारु व्यवस्था न होने के कारण भगदड़ मच गयी और 25 लोग घयल हो गए.
हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार कावंड़ियों और अन्य भक्तों से शांतिपूर्ण जलाभिषेक की अपील कर रहे थे. लेकिन फिर भी कई बार अनियंत्रित भीड़ को संभालने के बाद भी ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा: यूपी पुलिस के खौफ से गांव छोड़कर भागे 70 मुस्लिम परिवार
First published: 13 August 2018, 8:07 IST