आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के सेट से तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएगें. लेकिन इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए हैं. इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ये तस्वीरें आमिर की अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की हैं.
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सेट से सामने आईं इन तस्वीरों में आमिर खान बिखरे हुए बाल और बड़ी हुई दाढ़ी के साथ एक अलग लुक में नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें वारयल हुईं थीं उनमें भी आमिर इसी तरह के लुक नजर आए थे.
इस फिल्म के लिए उनका ये खास लुक पहले से ही खूब सुर्खियां बटोरे हुए है. बता दें कि इस फिल्म के लिए उन्होंने नोज पिन और ईयर रिंग पहनी है. जो लोगों को काफी पसंद आया था. गौरतलब है कि वे पिछले समय से अलग-अलग किरदारों में नजर आए हैं. फिर चाहे उनकी पिछली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में म्यूजिक डायरेक्टर का रोल हो, दंगल में पहलवान की भूमिका हो या फिर पीके में एलियन, हर किरदार को आमिर बखूबी निभाते नजर आते हैं.
वहीं, फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की करें तो इसमें आमिर खान के साथ बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी अहम किरदारों में हैं. लेकिन इस फिल्म में फातिमा सना शेख को लीड रोल में बताया जा रहा है. फातिमा इस फिल्म में एक वीर योद्धा की भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की कहानी भी उन्हीं की भूमिका के इर्द-गिर्द घूमती है.
खबर आई थी कि आमिर खान की ये फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' से प्रेरित है. लेकिन आमिर ने खुद इस बात से इंकार किया है और कहा है ये महज एक अफवाह है.
First published: 19 December 2017, 14:06 IST