हल्दी रस्म में विद्या के गाने पर नाचे मिलिंद और अंकिता, Video हुआ वायरल

एक्टर मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हो गए हैं. शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है और इस कपल की हल्दी की रस्म से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है.
वायरल हुई इस वीडियो में मिलंद सोमन अपनी होने वाली पत्नी अंकिता कोंवर को गोद में उठाकर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह कपल कार्यक्रम के दौरान विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के गाने 'बन जा तू मेरी रानी' पर मस्त होकर डांस करता नजर आ रहा है.
बता दें कि शादी की रस्में मुंबई से सटे अलीबाग में हो रही हैं. मिलिंद और अंकिता बेहद ही खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं, अंकिता ने पीले रंग का लहंगा पहना हुआ है साथ ही पीले और सफेद रंग की फूलों से बनी ज्वैलरी उनके इस लुक को कहीं ज्यादा परफेक्ट बना रही हैं.
वहीं बात करें मिलिंद की उन्होंने इस कार्यक्रम में सफेद रंग का धोती कुर्ता पहना हुआ है, इससे पहले दोनों की मेहंदी सेरेमनी की भी फोटो सामने आ चुकी है.
गौरतलब है कुछ वक्त पहले खबरें आ रही थी कि इन दोनों को ब्रेकअप हो गया हैं लेकिन मिलिंद ने इन बातों को खारिज किया था. इसके बाद ये भी खबरें थी कि अंकिता के माता-पिता भी इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन अब सब ठीक है और ये लोग शादी कर रहे हैं.
First published: 22 April 2018, 13:40 IST