हॉट एक्ट्रेस रिया सेन ने प्रेग्नेंसी को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- मैं बनना चाहती हूं मां लेकिन..

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस में से एक रिया सेन अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी हॉट और सेक्सी अदाओं की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन अब रिया सेन एक और वजह से चर्चा में आ गई है और वो है प्रेग्नेंसी. जी हां, रिया सेन ने साल 2017 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी कर ली थी और 16 अगस्त को कपल ने शादी कर ली थी. लेकिन अभी तक दोनों ने बेबी प्लान नहीं किया है और इसी पर रिया ने कहा है कि वो मां तो बनना चाहती है लेकिन एक डर से बन नहीं रही हैं.

रिया सेन ने कहा,"मैं विश करती हूं कि मैं मां बनूं लेकिन मुझे लेबर पेन से बहुत डर लगता है और हम अपनी जिंदगी को अभी बहुत अच्छे से एंजॉय कर रहे हैं. हम दोनों ही चाहते हैं कि हमारी जिंदगी में नन्हा मेहमान आए को हां वह होगा लेकिन अभी नहीं."

रिया ने आगे कहा,"हमारी शादी बेहद खूबसूरत चल रही है और मेरे पति बहुुत समझदार और ब्रॉडमांइंडेड हैं. वह मुझे हमेशा हौंसला देते हैं.करियर में जितने भी फैसले होते हैं उनमें वह मेरी बहुत मदद करते हैं. ऐसे ही पुश मेरे पिता मेरी मां को देते थे.मेरे पति मेरे पिता जैसे ही हैं."

बता दें कि एक्ट्रेस रिया ने फिल्म 'स्टाइल' से अपने करियर की शुरूआत की थी और उसके बाद उन्होंने कुल 30 फिल्में ही की है लेकिन खास फिल्मों में 'स्टाइल','झंकार बीट्स','अपना सपना मनी-मनी' है. इसके साथ ही रिया सेन का नाम विवादों में ज्यादा रहा है और इसमें हमेशा ही वो फंसती हुई नजर आई है. कहीं ना कहीं विवादों का हिस्सा और फिल्में ना मिलने की वजह उनका बुरा बर्ताव था.
'गेम ऑफ थ्रोन्स' में इस मशहूर एक्ट्रेस ने दिए थे न्यूड सीन्स, बोलीं- मुझे नहीं है कोई अफसोस..
हॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर को हुई गंभीर बीमारी, लिखा- मेरे पास ज्यादा समय नहीं बचा और..
प्लेन में ऑर्डर किया खाना तो चावल में मिला इंसान का ये अंग, देखकर यात्रियों के उड़े होश
First published: 23 April 2019, 11:10 IST