'सुपर 30' के सेट से ऋतिक रोशन का लुक हुआ वायरल, पहचानने में हो सकती है परेशानी

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पूरी तरह से पटना बेस्ड मैथमेटिशियन आनंद कुमार बन गए हैं. दरअसल, ये सब ऋतिक रोशन विकास बहल की फिल्म 'सुपर 30' के लिए कर रहे हैं जिसमें ऋतिक आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएंगे. आपको बता दें आनंद कुमार 'सुपर 30' IIT कोचिंग इंस्टिट्यूट के संस्थापक हैं.
बहरहाल, फिल्म 'सुपर 30' के सेट से ऋतिक रोशन का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह बेहद दुबले नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में ऋतिक दिग्गज कलाकार विरेंद्र सक्सेना के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
आपका बता दें, इससे पहले सुपर 30 फिल्म का जो लुक सामने आया था उसमें ऋतिक रोशन बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आए थे. फिल्म 'सुपर 30' के उस लुक को खुद ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था. लेकिन फिलहाल जो तस्वीर फिल्म के सेट से सामने आई है उसमें वो वेहद अलग नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हिरानी ने किया खुलासा, आमिर ने ठुकराया था 'संजू' में मिला ये रोल, बताई थी ये वजह
ऋतिक रोशन के फैन पेज द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा जैसे मेकर्स उस सीन को शूट कर रहे हैं जब आनंद कुमार एक आम आदमी थे. इसके बाद में वो एक स्टार टीचर बन कर उभरे जिसके बाद उन्हें देश-दुनिया में प्रसिद्धि मिली.
आपको बता दें सुपर 30 एक कोचिंग इंस्टिट्यूट है जो टैलेेंटेड बच्चों को आईआईटी की कोचिंग देता है. लेकिन इस बार एक खबर सामने आई कि सुपर 30 केवल 30 बच्चों को ही नहीं बल्कि 90 बच्चों को कोचिंग दिलाएगा. बता दें विकास बहल द्वारा डायरेक्ट की जा रही ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.
First published: 20 May 2018, 10:49 IST