सोनू सूद को वायरल वीडियो वाले इस बच्चे ने भेजा क्यूट सा मैसेज, सुनकर आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान

हर साल सोशल मीडिया पर किसी ना किसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जाते हैं. चाहे वो प्रिया प्रकाश वारियर हो या डब्बू अंकल का गोविंदा के गाने पर डांस हो. हाल ही में अभी रसोड़े में कौन था वाला वीडियो भी जोरों से वायरल हुआ था. कई लोग रातो रात अपने वायरल हुए वीडियो के चलते स्टार बन जाते हैं. आज हम बात करेंगे आज ऐसे ही एक स्टार के बारे में जिसका नाम है अहमद शाह.
आज NCB के सामने पेश होंगी रकुल प्रीत और करिश्मा प्रकाश, होगी पूछताछ
जी हां अहमद शाह वही बच्चा है जिसका वीडियो पीछे देखो पीछे... से सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुआ था. वायरल हुए वीडियो वाला ये बच्चा पाकिस्तान का रहने वाला है. अहमद टिकटॉक पर भी काफी फेमस हुआ था. उसके वीडियो देखना लोग काफी पसंद करते हैं हाल ही में उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वो बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के बारे में एक मैसेज भेजा है.
SP Balasubrahmanyam Death: मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन, कोरोना को दे दी थी मात लेकिन..
अहमद ने इंस्टा पर ये वीडियो अपलोड किया. इसमें वो इंस्टा पर ये वीडियो उन्होंने 25 सितंबर दोपहर करीब 12 बजे अपलोड किया था. इस वीडियो में अहमद एक छोटे लड़के के साथ खड़े हैं, हो सकता है यह उसका छोटा भाई हो.
वीडियो में अहमद ने कहते हैं- ' हाय सोनू सूद सर, कैसे हैं, ठीक है? मैं भी ठीक हूं. मैं अहमद शाह हूं. मेरी तरह से आपको बहुत सारा प्यार, आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आई लव यू, खुश रहें. बाय.'अहमद ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि क्यूट लव मैसेज फ्रॉम लिटिल एंजल अहमद शाह एंड उमर फॉर @sonu_sood sir.
बताते चलें सोशल मीडिया पर अहमद काफी एक्टिव रहते हैं. वो लगातार अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं अहमद शाह के वीडियो का सहारा लेकर उत्तराखंड पुलिस ने ट्रैफिक नियम बताने के लिए लिया था. जिसमें उन्होंने बच्चे के वायरल वीडियो पीछे देखो पीछे के द्वारा लोगों को ट्रैफिक रूल्स समझाए थे. जो वहां के लोगों को पसंद आया था.
ड्रग्स मामले में आज दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी करेगी पूछताछ
First published: 26 September 2020, 15:30 IST