इस फिल्म ने रिलीज से पहले तोड़ा 'बाहुबली' का ये रिकॉर्ड

एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' सिरीज के दूसरे पार्ट 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश बॉलीवुड की हर फिल्म कर रही है. हालांकि अभी तक किसी भी फिल्म को इसका रिकॉर्ड तोड़ने में सफलता नहीं मिली है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इसमें सफलता शायद रजनीकांत की मेगाबजट फिल्म '2.0' को ही मिलेगी.
इस बीच जो खबर आ रही है उसके मुताबिक तो कहना यही चाहिए कि '2.0' को सफलता मिल चुकी है. दरअसल रिलीज से पहले ही फिल्म '2.0' ने बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म '2.0' के केरल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 16 करोड़ में बिक रहे हैं. वहीं, पिछले साल रिलीज हुई प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली-2 के राइट्स को करीब 10 करोड़ में केरल डिस्ट्रीब्यूशन ने खरीदा था.
#2Point0 Hot Air Balloon - Tamil Nadu International Balloon festival 2018 - From January 10th - 16th at Pollachi !!!https://t.co/t8UBYQwit9 pic.twitter.com/fZCsLjmXzd
— 2.0 (@2Point0movie) December 6, 2017
अब इस रिकॉर्ड के बाद देखने वाली बात ये होगी कि जिस तरह बाहुबली-2 ने रिलीज के बाद तमाम रिकॉर्ड तोड़े थे, क्या फिल्म '2.0' ऐसा कर पाती है या नहीं. वैसे तो ये मेगाबजट फिल्म शूटिंग से भी पहले से चर्चा में हैं. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार पहली बार साउथ सिनेमा में नजर आएंगे. हालांकि यह फिल्म तमिल, तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी.
Official Press Release: "2.0" - to hit screens on April 2018#2Point0 #April2018 pic.twitter.com/fql98ZXWVY
— Lyca Productions (@LycaProductions) December 2, 2017
आपको बता दें ये फिल्म पहले ही क्लैश के कारण आगे खिसक चुकी है. पहले इसके सामने इसी फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' थी. सामाजिक मुद्दे पर बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. वहीं, फिल्म '2.0' अब अप्रैल में रिलीज होगी, जिसकी पहले ही घोषणा की जा चुकी है. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी ही रखी गई थी. लेकिन बाद में मेकर्स ने अपने निर्णय में बदलाव किया.
First published: 18 January 2018, 13:46 ISTLooking forward to a fantastic (2.0)18 ahead... Cheers! ✨#TheWorldIsNotOnlyForHumans #2point0 🤖 pic.twitter.com/N8S8VWtOxO
— 2.0 (@2Point0movie) January 2, 2018