पत्नी ट्विंकल के ट्वीट से अक्षय ने इस नेक काम के लिए खर्च किए 10 लाख रुपये

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को प्रसिद्ध जुहू बीच पर एक सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया. पत्नी ट्विंकल खन्ना के ट्वीट के बाद अक्षय ने इस शौचालय का निर्माण कराया. करीब एक लाख रुपये की लागत से निर्मित बायो-टॉयलेट को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को सौंप दिया गया.
ट्विंकल ने पिछले साल 19 अगस्त को खुले में शौच का मुद्दा ट्विटर पर उठाया था और खुले में शौच के साथ एक व्यक्ति की तस्वीर भी साझा की थी. ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "सुप्रभात और मुझे लगता है कि यह 'टॉयलेट एक प्रेम कथा भाग 2' का पहला मुद्दा है."
Good morning and I guess here is the first scene of Toilet Ek Prem Katha part 2 #WhenYourWalkGoesDownTheToilet pic.twitter.com/tfyTQs8BFM
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 19, 2017
उनके इस ट्वीट पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आई थीं. कई लोगों ने उनके भीतर गरीबों के लिए करुणा न होने की शिकायत की थी. लेकिन इस ट्वीट के बाद एक्शन स्टार अक्षय हरकत में आ गए और उन्होंने समुद्र तट पर एक बायो-टॉयलेट परिसर का निर्माण कराने का निर्णय लिया. बताया जा रहा है कि इसके लिए अक्षय कुमार ने दस लाख रुपये दिए थे.
I don’t know if we are a perfect match but his big heart does match my big mouth :) Thank you @AUThackeray for making this possible! #WalkTheWalk https://t.co/gejfpv9NGQ
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 3, 2018
शौचालय में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था है. अक्षय ने इसे अपने प्यारे शहर को अपना एक छोटा-सा योगदान बताया.. और इसे बस एक शुरुआत के रूप में वर्णित किया. आदित्य ठाकरे ने महिलाओं के लिए मुफ्त आत्मरक्षा की कक्षाओं, 100 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनों और अन्य सामाजिक योगदान के लिए अक्षय की सराहना की है.
First published: 4 April 2018, 16:04 IST