जानिए आलिया के सपनों का शहजादा कैसा होगा
कैच ब्यूरो
| Updated on: 7 February 2017, 8:22 IST

आलिया फिल्मफेयर मैगज़ीन के फैशन इश्यू के लॉन्च के मौके पर पहुंची थी. जहां उनसे अपने आइडियल जीवन साथी के बारे में किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका लाइफ पार्टनर ऐसा व्यक्ति बन सकता है जो बेहद जिम्मेदार आैर बहुत प्यार करने वाला हो.
उन्होंने अपनी पसंद के बारे में भी बातचीत करते हुए आलिया ने कहा कि मुझे नहीं लगता फैशन रोजाना बदलता है. हमें ट्रेंड्स के बारे में सोशल मीडिया की वजह से पता चलता है.
बता दें कि इस इवेंट में आलिया एक ब्लैक कलर की डिफ्रेंट स्टाइल के रॉम्पर ड्रेस में थीं. उनका यह स्टाइल काफी इंप्रेसिव लग रहा था. आलिया के इस अंदाज ने सभी का ध्यान उनकी तरफ खींचा.