Koffee With Karan 6 में आलिया और दीपिका पहुंची एक साथ, किया खुलासा किसकी होगी पहले शादी

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर का पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 6' का शो 21 अक्टूबर से ऑन एयर होने वाला है. इस शो में बॉलीवुड के सभी स्टार्स गेस्ट के तौर पर शिरकत करते हैं और अपने बारे में खुलासे करते हैं. ऐसे ही इस शो में 21 अक्टूबर को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक साथ शिरकत करने वाली हैं.
शो 'कॉफी विद करण 6' में दीपिका और आलिया इस बात से पर्दा उठाएंगी कि इन दोनों में से पहले किसकी शादी होगी. साथ ही ये शो इसलिए भी खास होगा क्योंकि दीपिका और आलिया अच्छी दोस्त है और आलिया एक्टर रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड हैं तो वहीं दीपिका उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. ऐसे में करण दोनों से रणबीर कपूर को लेकर सवाल ना करें ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है. अब देखना होगा कि एक्ट्रेसेस इस मुश्किल से खुद को कैसे निकालेंगी?
इसके साथ ही दोनों एक्ट्रेस बेहद ही ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं और करण के साथ मस्ती करती भी नजर आएंगी. आने वाले शो की एक झलक करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है. अगर बात करें दोनों एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो दीपिका इन दिनों आने वाली फिल्मों की तैयारी में लगी हैं. तो वहीं आलिया रणबीर कपूर के साथ आने वाली फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं.
ये भी पढ़ें- Kasautii Zindagii Kay 2 Promo: हिना खान बन कर आ रही हैं कोमोलिका, अपनी कातिलाना अदाओं से लूट लिया फैंस का दिल
First published: 14 October 2018, 16:06 IST