आलिया और रणबीर 'ब्रम्हास्त्र' में कर रहे हैं खतरनाक स्टंट, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो गई लीक

बॉलीवुड के नए नवेले कपल एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर ने भले ही अपने रिलेशनशिप की खबरों पर कभी मुहर ना लगाई हो लेकिन ये बात अब किसी से छिपी भी नहीं है. रणबीर और आलिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और ये बात पक्की उनकी आने वाली फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' से कंफर्म हो गई. फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' में दोनों एक साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं और इस बात से आलिया बेहद खुश है कि उन्हें रणबीर के साथ काम करने का मौका मिला. इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग की बात करें तो इन दिनों वो तेजी से चल रही हैं और इसकी एक स्टंट की फोटो सामने आ गई है.
Here are a few pictures of @aliaa08 and #RanbirKapoor from the sets of #Brahmastra. pic.twitter.com/KEuVEDlJfE
— Filmfare (@filmfare) November 22, 2018
फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' की शूटिंग की दौरान एक फोटो सामने आई है और इस तस्वीर में रणबीर और आलिया छत की मुंडेर पर खड़े है और स्टंट कर रहे हैं. इसके साथ ही आप देख सकते हैं कि दोनों ही कपल को रो से बांधा गया है. दोनों ही लोग ब्लैक कलर के कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं.

इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन,एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, डिंपल कपाड़िया, दिव्येंदु शर्मा और एक्ट्रेस मौनी रॉय लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी पहले खबरें थी कि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म को तीन पार्ट में बनाया जा रहा है जिसका पहला पार्ट अगले साल रिलीज होगा.
वहीं अगर बात करें कपल के रिलेशनशिप की तो दोनों को एक साथ कई जगह स्पॉट किया जा चुका है. दोनों साथ में अभी हाल ही में मुंबई के होटल में नजर आए थे. फिलहाल,कपल साथ में फिल्म की शूटिंग में बिजी है.
ये भी पढ़ें- 'किंग खान' पर आई बड़ी मुसीबत, 17 साल पहले करीना के साथ की यह फिल्म बनी वजह
First published: 23 November 2018, 15:40 IST