एयरपोर्ट में इस अंदाज में स्पॉट हुई आलिया, पेरिस में रणबीर के साथ मनाएंगी नीतू कपूर का बर्थडे !

बॉलीवुड में इन दिनों एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट के रिलेशनशिप को लेकर खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. आलिया तो हमेशा से ही कहती आई हैं कि उनको रणबीर पर क्रश है. इसके साथ ही एक्टर रणबीर और एक्टरेस आलिया आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते है और अब आलिया को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो आलिया अपने क्रश रणबीर की मां नीतू का बर्थ डे मनाने के लिए पेरिस के लिए निकल चुकी हैं.
इसके साथ ही आलिया एयरपोर्ट पर एकदम बिंदास लुक में नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट एक्टरेस नीतू कपूर के काफी करीब है और इस वजह से उन्होंने अपनी शूटिंग से भी छुट्टी ले रखी है और पेरिस के लिए रवाना हो गई है. इसके अलावा रणबीर कपूर भी अपनी फिल्म 'संजू' की सक्सेस के बाद छुट्टी लेकर मां का बर्थ डे मनाने के लिए पेरिस के लिए निकल चुके हैं. पूरा कपूर परिवार पहले से ही पेरिस में मौजूद था और बर्थ डे की पूरी प्लानिंग खुद एक्टर ऋषि कपूर ने की हैं.
रणबीर ने एक इंटरव्यू में अपने और आलिया के रिलेशनशिप के बारे में कहा,"मैं सिंगल नहीं हूं और ना ही कभी सिंगल हो सकता हूं." इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि वो आलिया को डेट कर रहे हैं तब रणबीर बोले,"मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए अभी राजी नहीं हूं."इसके अलावा एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में रणबीर के साथ काम करने पर आलिया तो पहले से ही काफी खुश हैंं.
ये भी पढ़ें- आलिया को लेकर बोले रणबीर- 'मैं सिंगल नहीं हूं ना अभी राजी'
First published: 8 July 2018, 10:44 IST