अमिताभ बच्चन को बीएमसी ने थमाया नोटिस

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अवैध निर्माण के चलते बीएमसी की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. बीएमसी ने यह नोटिस बिग बी के बंगले प्रतीक्षा को लेकर भेजा है.
इसे महाराष्ट्र रीजनल ऐंड टाउन प्लानिंग के तहत दिया गया है. इसके मुताबिक बच्चन परिवार को बंगले की जमीन का एक हिस्सा सड़क को चौड़ा करने में मदद के लिए छोड़ना होगा.
एक वेबसाइट के मुताबिक प्रतीक्षा से इस्कॅान मंदिर की लगने वाले ट्रैफिक को हल्का करने के लिए ये नोटिस भेजा गया है. इससे 40 फीट चौड़ी सड़क को 60 फीट का किया जाएगा.
बीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि बिग बी का ये घर उनकी पत्नी जया बच्चन और भाई अजिताभ के नाम है. इस मामले में जमीन के मालिकों के नाम अधिग्रहण के लिए नोटिस जारी किया गया है.
बता दें कि इस मामले में कुल 15 नोटिस भेजे गए हैं. इनमें अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. बीएमसी इस इलाके में सीमेंटेड रोड बनाने की प्लानिंग कर रही है.