'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन हुए रवाना
कैच ब्यूरो
| Updated on: 5 June 2017, 15:27 IST

अमिताभ बच्चन फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग के लिए साउथ यूरोपियन देश माल्टा के लिए रवाना हो चुके हैं. अमिताभ ने इसकी जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से दी.
T 2444 - Up and away to Malta for the 1st schedule of TOH .. Thugs of Hindostan .. Glory be .. !! pic.twitter.com/DEx4jHuLq5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 3, 2017
अमिताभ ने लिखा, "T 2444 से ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के पहले शेड्यूल की शूटिंग के लिए माल्टा को रवाना." मालूम हो कि यशराज बैनर की यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित की जा रही है और आदित्य चोपड़ा इसके प्रोडक्शन का जिम्मा संभाल रहे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं. बता दें कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिकाओं में होंगी.
First published: 5 June 2017, 15:27 IST