विश्व कविता दिवस: अमिताभ ने पिता हरिवंश की याद में लिखा भावुक पोस्ट

साल 1999 से हर 21 मार्च को विश्व कविता दिवस मनाया जाता है. इस दिन कवियों और उनकी कविता की सृजनात्मक महिमा को लोग सम्मान देने के लिए यह दिवस मनाते हैं. यूनेस्को ने इस दिन की शुरुआत की थी और साल 1999 में 21 मार्च को कविता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था. इस मौके पर साहित्य जगत से जुड़े तमाम लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं.
विश्व कविता दिवस के मौके पर लोग अपने पंसदीदा कवि की कविताएं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. लिहाजा यूनेस्को ने भी कविता दिवस को लेकर एक ट्वीट किया है. इसके अलावा बॉलीवुड के मेगास्टार जो आदतन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं उन्होंने भी विश्व कविता दिवस को लेकर एक ट्वीट किया है.
21 March is #WorldPoetryDay!
— UNESCO (@UNESCO) March 21, 2018
Let's celebrate #poetry's power to shake us from everyday life!
📝 https://t.co/ygsuIzTfzC pic.twitter.com/nP8U9PrAUD
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने इस खास दिन एक कविता पोस्ट की है. उन्होंने इस कविता को खुद लिखा है और वह भी कविता दिवस को जोड़कर. ट्विटर पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "केवल एक दिवस देते हो कवि, कविता के लिए,...आश्चर्य होता होगा सभी कवि दिग्गजों के लिए,... जानते नहीं हो तुम विश्व के आचरण को, जीव जीवनी, प्रति क्षण कविता होती है सर्व प्रिये!'
T 2750 - #WorldPoetryDay2018 ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 21, 2018
केवल एक दिवस देते हो कवि, कविता के लिए ,
आश्चर्य होता होगा सभी कवि दिग्गजों के लिए ;
जानते नहीं हो तुम विश्व के आचरण को
जीव जीवनी, प्रति क्षण कविता होती है सर्व प्रिये !
~ab
एक कवि पुत्र का विनम्र निवेदन pic.twitter.com/yWthviO3Mz
इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने पिता और महान कवियों में से एक हरिवंश राय बच्चन जी को भी याद किया है. विश्व कविता दिवस के मौके पर उन्होंने हरिवंश जी की एक फोटो भी पोस्ट की है. फिल्मों की बात करें तो अमिताभ 'नॉट आउट 102' के साथ-साथ आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगे.
First published: 21 March 2018, 16:51 ISTBe part of World Poetry Day!
— UNESCO (@UNESCO) March 21, 2018
How? 🤔
1⃣Pick your favorite poem/verses
2⃣Put them in a tweet
3⃣Make sure you add #WorldPoetryDay
4⃣Click "Tweet" and spread Poetry ! 🤩
📝 https://t.co/ygsuIzTfzC pic.twitter.com/HKntafwPUI