अमिताभ की तबीयत खराब, जोधपुर में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की कर रहे थे शूटिंग

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की शूटिंग के दौरान बीमार हो गए हैं. अमिताभ बच्चन जोधपुर में शूटिंग कर रहे हैं, जिसके दौरान उनकी तबियत ख़राब होने की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की तबीयत अचानक से खराब हो गई है.
खबरों के अनुसार, डॉक्टर्स की टीम जोधपुर पहुंच चुकी है. अमिताभ बच्चन को जोधपुर से मुंबई लाया जाएगा. अमिताभ बच्चन फिलहाल जोधपुर के एक होटल के कमरे में हैं. होटल के अंदर मीडिया को जाने की इजाजत नहीं है. अमिताभ बच्चन के साथ ही अभिनेता आमिर खान भी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्ता की शूटिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इरफ़ान खान की बीमारी को लेकर फिल्ममेकर सुजीत सरकार ने बताई बड़ी बात
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां के अलावा 102 नॉट की भी शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ही ऋषि कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन 102 साल के बूढ़े आदमी का किरदार निभा रहे हैं. अमिताभ बच्चन फिल्म में ऋषि कपूर के पिता का रोल अदा किया है. पिछले दिनों अमिताभ ने ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के सेट की भी तारीफ की थी.