अनिल कपूर को हुई ये गंभीर बीमारी जर्मनी में कराएंगे इलाज, फिल्मों में स्टंट की वजह से हुआ ये हाल

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर हमेशा फिटनेस के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते है कि इस उम्र में आकर भी वो इतना फिट और जवान कैसे दिखते है. अनिल कपूर 62 साल के हो चुके हैं और उन्हें कोई देखकर नहीं कह सकता है कि उनकी इतनी उम्र है लेकिन लग रहा है अनिल कपूर की फिटनेस को किसी की नजर लग गई है. अनिल कपूर को एक गंभीर बीमारी हो गई है जिससे एक्टर जूझ रहे हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें कैल्सफकेशन ऑफ शोल्डर नामक बीमारी हो गई है.
#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga jaise strong, loving, boss lady... #SunitaKapoor my lifeline, my heart, my home!
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 27, 2019
Share your stories of the special women in your life... Ek Ladki Ko Dekha toh kaisa laga...Looking forward to your stories @RajkummarRao @arjunk26 @Varun_dvn @Riteishd pic.twitter.com/iwO0C7PqZR
बता दें कि अनिल कपूर ने खुद अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया और कहा,"मैं एक गंभीर हेल्थ की समस्या से गुजर रहा हूं और मुझे कैल्सफकेशन ऑफ शोल्डर नाम की बीमारी हो गई है." बता दें कि इस बीमारी में अनिल कपूर का कंधा धीरे-धीरे पत्थर के जैसा कड़ा होता जा रहा है. इसके इलाज के लिए अनिल अप्रैल में जर्मनी जाएंगे. अनिल ने आगे कहा,"पिछले 2 साल से उनके दाहिने कंधे में कैल्सियम जमा हो रहा है और जिसकी वजह से उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है.ये बीमारी और ना बढ़े इसलिए वो जल्द ही जर्मनी जाने वाले है.स्टेज पर आते ही फैंस का उत्साह देखकर अपनी सभी तकलीफ भूल जाता हूं."

अनिल कपूर कहते है कि,"फिल्मों में लगातार स्टंट करने के कारण उनका कंधा खराब हुआ है, वह अधिकतर स्टंट खुद करते थे, लेकिन इस बीमारी के बाद स्टंट करना मुश्किल हो गया है. अनिल इन दिनों डॉक्टर की सलाह मानकर अपने कंधे का पूरा ख्याल रख रहे हैं, वह लगातार जर्मनी के डॉक्टर के टच में हैं."
First published: 29 January 2019, 15:10 ISTAnil Kapoor, Sonam Kapoor, Rajkummar Rao and Juhi Chawla... New trailer of #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga... Directed by Shelly Chopra Dhar... #ELKDTALTrailer: https://t.co/Yrybf6T4MG
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2019