अनुराग कश्यप की थ्रिलर फिल्म 'गुड़गांव' का पोस्टर लॉन्च

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने बुधवार को आपराधिक थ्रिलर फिल्म 'गुड़गांव' का पोस्टर लॉन्च किया. यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी. सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म के कलाकारों में अक्षय ओबरॉय, रागिनी खन्ना और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं. निर्देशक के रूप में यह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सिनेमेटोग्राफर शंकर रमन की पहली फिल्म है.
अनुराग ने एक बयान में कहा, "मैंने पिछले साल गुड़गांव देखी थी और मेरे लिए यह वास्तव में सबसे अच्छी थ्रिलर फिल्मों में से एक है, यह मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में शामिल है. यह फिल्म अत्यधिक रोमांच पैदा करती है. यह दर्शकों को बांधे रखती है और साथ ही इसमें कुछ अविश्वसनीय प्रस्तुतियां भी हैं. इसे देखा जाना चाहिए."
फिल्म की कहानी एक रियल एस्टेट व्यापारी केहरी सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी के नाम पर प्रीत रियल एस्टेट का व्यापार चलाता है. वह अपनी बेटी को अपने लिए भाग्यशाली समझता है. इस फिल्म का निर्माण जेएआर पिक्चर्स के सह-संस्थापक अजय जी. राय ने एलन मैरएलेक्स के साथ मिलकर किया है.