युवराज की शादी में जमकर थिरके अनुष्का-विराट
कैच ब्यूरो
| Updated on: 10 February 2017, 1:38 IST

क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच की 2 दिसंबर को गोवा में हुई हिंदू रीति-रिवाज वाली शादी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शिरकत की. शादी के दौरान की दोनों की तस्वीरें भी सोशल वीडिया पर आ चुकी हैं.
शादी में शिरकत करने के साथ दोनों ने रौनक भी लगार्इ. विराट आैर अनुष्का का डांस करते हुए वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
आपको बता दें युवराज की बारात भी दिलचस्प तरीके से निकली थी. वो आम दूल्हे की तरह घोड़े पर नहीं क्वॉड बाइक पर बैठे थे. शादी का आयोजन समुद्र के किनारे किया गया.
First published: 3 December 2016, 1:45 IST