अनुष्का शर्मा की बेबी गर्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रही वायरल, विराट के भाई ने की शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा Anushka Sharma और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली Virat Kohli 11 जनवरी को पैरेंट्स बन गए हैं. अनुष्का ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया. इसकी जानकारी विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरीए अपने फैंस को दी थी. इसके बाद सेलेब्स तक ने कपल के मां-बाप बनने की ढेर सारी बधाई दी.
अब हाल ही में अनुष्का की बेटी की तस्वीर सामने आई है. जी हां विरुष्का की बेटी की पहली फोटो सामने आ गई है.ये तस्वीर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने अपने इंस्टा पर शेयर की है. हालांकि इस फोटो में बेटी का चेहरा तो नजर नहीं आ रही है. लेकिन बच्ची की सफेद कपड़ में लिपटे उनके छोटे सुंदर से पैर नजर आ रहे हैं. विरुष्का की बेटी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ विकास ने बेटी का वेलकम भी किया है. विकास ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, बहुत ज्यादा खुशी...हमारे घर पर परी आई है.
राखी सावंत ने सलमान के सामने घर के इस सदस्य को बताई अपने मन की बात, नॉमिनेट होने भी बचाया

बताते चलें कि पहली बार पिता बनने की खुशी में विराट ने लिखा था, ' हम दोनों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी बिल्कुल ठीक हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.'
अनुष्का शर्मा ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, तमाम सेलेब्स दे रहें बधाई
First published: 12 January 2021, 11:57 IST