अनुष्का शर्मा की बेबी बंप में वायरल हुई नई तस्वीर, खूबसूरत अंदाज में आ रही नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा Anushka Sharma जल्द मां बनने वाली हैं. वो वक्त वक्त पर अपनी प्रेगनेंसी के बारे में जानकारी देती रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं जो खूब वायरल होती है.
अनुष्का शर्मा की अब एक और तस्वीर वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में अब अपनी दोस्ती के साथ दिखाई दे रही हैं. अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी दोस्त को जन्मदिन की बधाई दी है. तस्वीर में अनुष्का पोल्का डॉट ड्रस में अपना बेबी बंप दिखाई हुई नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा काफी खूबसूरत दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. एक्ट्रेस के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ की कमेंट करके उनकी तस्वीर की तारीफ भी कर रहे हैं.
Happy Birthday Farhan Akhtar: पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहें फरहान अख्तर, जानिए अनसुने किस्से

इससे पहले अनुष्का शर्मा पानी-पूरी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. शुक्रवार को उन्होंने पानी-पूरी की तस्वीर शेयर की थी. अनुष्का शर्मा ने लिखा- घर पर खूब खाइए.
एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने बताया था कि महामारी हमारे लिए एक आशीर्वाद साबित हुई. विराट मेरे आस-पास ही रहता था और हम इसे छिपाने में सफल रहे. हम सिर्फ डॉक्टर के क्लीनिक जाते थे. सड़क पर कोई नहीं होता था तो कोई हमें देख नहीं पाता था.
अनुष्का ने ये भी बताया कि गर्भधारण के शुरुआत के दिनों में वह अपनी फिल्म बुलबुल का प्रमोशन कर रही थी. इस दौरान एक बार उन्हें चक्कर आया और वो बेहोश हो गई थी.
First published: 9 January 2021, 13:01 IST