अरबाज खान की कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने दिखाए लटके-झटके, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और विदेशी मॉडल जार्जिया एंड्रियानी के लव अफेयर की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है और कई बार उन्हें साथ में स्पॉट भी किया गया है. तो वहीं जार्जिया एंड्रियानी अरबाज खान से करीब 22 साल छोटी है और चर्चा ये भी थी कि दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं. फिललाह, अभी सोशल मीडिया पर जार्जिया एंड्रियानी के एक वीडियो ने आग लगा दी है, बता दें कि जार्जिया एक मॉडल है और वो काफी हॉट है. अपने आपको फिट रखने के लिए वो घंटो जिम में पसीना बहाती है.
इस वीडियो में जार्जिया एंड्रियानी गाने 'आंख मारे' और 'रश्के कमर' पर डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही है. जार्जिया शानदार डांस करती है और ये वीडियो इस बात का सबूत है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. तो वहीं खबरें ये भी है कि जार्जिया फिल्म में भी डेब्यू कर सकती है और इसके लिए अरबाज भी काफी मेहनत कर रहे हैं.

जॉर्जिया को लेकर एक बार अरबाज ने कहा था,"अपने तलाक के बाद मैंने कुछ लड़कियों को डेट किया. किसी के साथ मेरे रिश्ता लम्बे समय तक चला और कुछ के साथ जल्दी ही खत्म हो गया. अगर मैं अभी की बात करूं तो मैं डेट कर रहा हूं. मैं अभी यह नहीं कह सकता हूं कि इस रिश्ते का भविष्य क्या होगा." जिस तरह से अरबाज ने अपनी बात सामने रखी उस हिसाब से यहीं लग रहा है कि एक्टर अपनी लाइफ में जॉर्जिया के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले जॉर्जिया और अरबाज के बेटे को साथ समय बिताते हुए देखा गया था.

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और ऐसी खबरें बॉलीवुड के गलियारों में छाई हुई है और खबरें है कि मलाइका और अर्जुन अप्रैल में शादी कर सकते हैं. फिलहाल, मलाइका और अरबाज दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं जहां एक्ट्रेस अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं तो वहीं अरबाज खान मॉडल जियॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. अरबाज और मलाइका बेटे अरहान के लिए अभी भी पैरेंंट के तौर पर साथ है और अरहान का दोनों ख्याल रखते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी' की बायोपिक पर गहराए संकट के बादल, EC से मिला नोटिस 30 मार्च तक का वक्त
First published: 25 March 2019, 17:07 IST