Avengers Endgame Collection Day 3: अवेंजर्स एंडगेम ने तोड़ दिया 'बाहुबली 2' का ये बड़ा रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

'अवेंजर्स एंडगेम' को रिलीज हुए आज तीन दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी इसका क्रेज फैंस के अंदर खूब दिख रहा है. 'अवेंजर्स एंडगेम' के लिए सभी थिएटर्स हाउसफुल हो रहे हैं और उसी के साथ फिल्म की कमाई आसमान छू रही है. वीकेंड पर शानदार कलेक्शन करते हुए 'अवेंजर्स एंडगेम' ने 56 करोड़ रुपये अपने तीसरे दिन पर कमा लिए है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 160 करोड़ रुपये हो गया है और साथ ही 'अवेंजर्स एंडगेम' ने भारत की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
#AvengersEndgame crosses ₹ 💯 cr in *2 days*... #Baahubali2 [#Hindi] crossed ₹ 💯 in *3 days* and so did the biggies from the *Hindi* film industry... #AvengersEndgame is all set to have the highest ever opening weekend... Boxoffice is on 🔥🔥🔥.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 28, 2019
फिल्म 'अवेंजर्स एंडगेम' ने पहले दिन 53 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 51 करोड़ रुपये और पहले वीकेंड पर 56 करोड़ रुपये कमाई कर ली है. इसके साथ ही 'अवेंजर्स एंडगेम' ने टोटल कमाई 160 करोड़ रुपये कर ली. तो वहीं भारत की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
जहां बाहुबली 2 को 100 करोड़ पार करने में 3 दिन लगे थे वहीं 'अवेंजर्स एंडगेम' ने 100 करोड़ के क्लब में खुद को दूसरे ही दिन शामिल कर लिया. भले ही ओपनिंग कमाई का रिकॉर्ड 'अवेंजर्स एंडगेम' बाहुबली 2 का ना तोड़ पाई हो लेकर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
#Baahubali2 [#Hindi] rewrote the rules of the game exactly 2 years ago [April 2017]... Almost everyone felt that the records attained by the film will remain unchallenged/unsurpassable for a long, long time... But #AvengersEndgame is challenging it right now!
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 28, 2019
फिल्म को रुसो ब्रदर्स (जो और एंथोनी) ने डायरेक्ट की है और फिल्म ब्रह्मांड थानोस की कहानी को दर्शाता है, पागल टाइटन शेष सुपरहीरो द्वारा मारे जाने वाला है. रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ब्री लार्सन, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, जेरेमी रेनर और स्कारलेट जोहानसन ने फिल्म में लीड रोल में हैं.
Avengers Endgame देखने के लिए ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के आगे रखी अनोखी शर्त, फिर हुआ कुछ ऐसा कि..
'भारत' के गाने में दिशा पाटनी ने पहनी साड़ी और हो गया बवाल, लोगों ने पूछा- कहां है साड़ी..
First published: 29 April 2019, 13:11 IST