आयुष्मान की 'बधाई हो' ने इन दो बड़े स्टार्स की फिल्मों को दी धोबी पछाड़, कलेक्शन पहुंचा 100 करोड़ के पास

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'बधाई हो' 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने लगातार दो बड़े एक्टर्स की फिल्मों को पछाड़ दिया. फिल्म 'बधाई हो' के साथ रिलीज हुई फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' और एक हफ्ते पहले रिलीज हुई फिल्म 'बाजार' दोनों को कमाई के मामले में पछाड़ चुकी है. इसके साथ ही फिल्म लगातार कमाई कर रही हैं अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अपने तीसरे वीकेंड तक 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म का अब तक का कलेक्शन 91.70 करोड़ रुपये हो गया है.
#BadhaaiHo nears ₹ 100 cr mark... Will cross the magical figure in Week 3... [Week 2] Fri 3.40 cr, Sat 6.60 cr, Sun 8.15 cr, Mon 2.60 cr, Tue 2.50 cr, Wed 2.35 cr. Total: ₹ 91.70 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 1, 2018
फिल्म ने पहले ही दिन अपनी धमाकेदार कमाई से सभी को चौंका दिया था और इसके साथ ही फिल्म 'बधाई हो' ने दो फिल्मों को भी पछाड़ दिया. बात करें अगर 'नमस्ते इंग्लैंड' के कलेक्शन की तो फिल्म ने करीब 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वहीं फिल्म 'बाजार' ने 13.63 करोड़ रुपये कमाई कर ली थी. फिल्म 'बाजार' में सैफ अली खान, रोहन मेहरा, एक्ट्रेस राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह लीड रोल में हैं. तो वहीं फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं.

अगर वहीं आयुष्मान खुराना की अब तक की सभी फिल्मों की बात करें तो ‘बधाई हो’ एक्टर की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ‘विक्की डोनर’ 1.80 करोड़, ‘बेवकूफियां’ 2.23 करोड़, ‘बरेली की बर्फी’ 2.42 करोड़, ‘शुभ मंगल सावधान’ 2.71 करोड़, ‘अंधाधुन’ 2.7 करोड़, और ‘बधाई हो’ 7 करोड़ की ओपनिंग के साथ मैदान में उतरी है. आयुष्मान की अभी तक कोई भी फिल्म 50 करोड़ के पार नहीं पहुंची है लेकिन लग रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ को क्लब में शामिल हो जाएगी.
फिल्म 'बधाई हो' डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा के डायरेक्शन में बनी हैं. फिल्म की कहानी को डायरेक्टर अमित ने बेहद सही तरीके से पर्दे पर उतारा है. जिसमें कॉमेडी का पूरा तड़का उन्होंने पेट पकड़कर हंसाने के लिए लगाया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना,सान्या मल्होत्रा,गजराज राव,नीना गुप्ता,सुरेखा सीकरी,शीबा चड्ढा जैसे किरदार लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'बधाई हो' ने तोड़ दिए आयुष्मान की इन फिल्मों के रिकॉर्ड, श्रद्घा कपूर की 'स्त्री' से है टक्कर
First published: 1 November 2018, 16:30 IST