दमदार स्टंट और एक्शन से भरपूर है टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2', देखें ट्रेलर

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पटानी की एक्शन से भरी फिल्म 'बागी 2' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के लिए मेकर्स ने एक अनूठी योजना तैयार की थी, जिसे बुधवार को फिल्म की स्टारकास्ट टाइगर और दिशा ने अंजाम दिया और फिल्म 'बागी 2' के ट्रेरल को रिलीज किया.
बता दें कि मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में फिल्म 'बागी 2' के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया. इस हेलिकॉप्टर से टाइगर ने बेहद खतरनाक स्टंट कर फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया. फिल्म 'बागी 2' के ट्रेलर की रिलीज को लेकर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी दोनों की बहुत एक्साइटेड थे.

यही कारण है कि इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही फिल्म के स्वीक्ल बनाने की घोषणा कर दी गई थी. इससे पहले फिल्म 'बागी' में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. फिल्म 'बागी 2' इसी फिल्म का स्वीक्ल है. इसके बाद इस सिरीज की तीसरी फिल्म 'बागी 3' है, जिसमें एक बार फिर टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे.

फिल्म 'बागी 2' को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है और नाडियावाला एंड ग्रैंडसन प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म में एक्शन सीन्स की भरमार है, जो अगले महीने 30 मार्च को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. फिलहाल इस फिल्म के इस शानदार ट्रेलर को देख सकते हैं, जो वाकई में बेहद खतरनाक है.
Ronnie kal aa raha hai 😊👊
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 20, 2018
Here's the first look of #SajidNadiadwala's #Baaghi2, directed by @khan_ahmedasas.@DishPatani @foxstarhindi @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/eIn3JTKvOm
फिल्म 'बागी 2' के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि इस फिल्म में मनोज बाजपेई और रणदीप हुड्डा भी नजर आने वाले हैं. फिल्म के डायलॉग तो बेहतरीन हैं, साथ ही फिल्म में एक्शन सीन्स की भी भरमार है. जैसा कि पहले से ही खुलासा हो गया था.