हेलिकॉप्टर से खतरनाक स्टंट कर 'टाइगर' रिलीज करेंगे 'बागी 2' का ट्रेलर

फिल्म 'बागी 2' के मेकर्स ने दो दिन पहले फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने की घोषणा की थी. इसके लिए उन्होंने एक अनूठी योजना तैयार की थी जिसे आज फिल्म की स्टारकास्ट अमल में लाएगी. बता दें कि फिल्म 'बागी 2' के मेकर्स ने मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की योजना का अंतिम रूप दे दिया है.
आपको बता दें मेकर्स की इस योजना के तहत फिल्म के एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पटानी एक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेंगे, जोकि बेहद खतरनाक स्टंट होने वाला है. वैसे भी टाइगर श्रॉफ एक्शन करने के लिए जाने जाते हैं. इसको लेकर टाइगर एक्साइटेड भी हैं और उन्होंने एक ट्वीट कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.
You guys got us flying, all over again. 😊❤️ #thanksforthelove #baaghis, #baaghi2trailer out at #3PM.@DishPatani #sajidnadiadwala @khan_ahmedasas @NGEMovies @foxstarhindi @TSeries pic.twitter.com/nSsBmhi83Y
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 21, 2018
फिल्म 'बागी' के बाद इस सिरीज यह दूसरी फिल्म है और इसके ट्रेलर रिलीज के पहले इस सिरीज की तीसरी फिल्म 'बागी 3' का भी ऐलान हो गया है. इस फिल्म में भी टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ेंः इस एक्ट्रेस के अंडरवियर तक ले गए चोर, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट करेंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक्शन सीन्स की भरमार है. बता दें कि फिल्म 'बागी 2' अगले महीने 30 मार्च को रिलीज होगी. जबकि इस फिल्म के अगले स्वीक्ल की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी.
First published: 21 February 2018, 14:04 ISTWatch out for #SajidNadiadwala's BAAGHIS COMING TODAY! #Baaghi2Trailer out today at 3PM!@DishPatani @khan_ahmedasas @foxstarhindi @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/kZKprA74XW
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 21, 2018