Batti Gul Meter Chalu Trailer: बत्ती गुल और मीटर चालू रहने से श्रद्धा-शाहिद ने गंवाया दोस्त

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म 'बत्ती गुल मी़टर चालू' का ट्रेलर मेकर्स ने आज रिलीज कर दिया है. फिल्म 'बत्ती गुल मी़टर चालू' का ट्रेलर देखने में काफी प्रभावशाली दिख रहा है. इसके पीछे कारण है कि श्रद्धा-शाहिद आम लोगों से जुड़ी फिल्म लेकर आए हैं.
अक्षय कुमार के साथ हाल ही सुपरहिट फिल्म 'टॉयलेटः एक प्रेम कथा' बनाने वाले डायरेक्टर श्री नारायण सिंह ने इस फिल्म को बनाया है, जो अगले महीने रिलीज होगी. इससे पहले रिलीज हुए फिल्म 'बत्ती गुल मी़टर चालू' के पोस्टर्स के मुताबिक फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी.
टॉयलेट जैसे मुद्दे पर फिल्म बनाकर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाले डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह इस बार बिजली विभाग में फैसे भ्रष्टाचार और इससे लोगों को होने वाली मुसीबत के बारे में फिल्म लेकर आए हैं. पिछली फिल्म की तरह इस बार भी फिल्म 'बत्ती गुल मी़टर चालू' की कहानी कोर्ट में खत्म होगी.
शाहिद कपूर इस फिल्म में वकील बने हैं, जबकि श्रद्धा कपूर और दिवेंद्यू शर्मा उनके दोस्त. इसके अलावा यामी गौतम भी इस फिल्म में वकील की भूमिका में है. इस फिल्म में कॉमेडी के अलावा रोमांस और फिर बिजली विभाग से लड़ाई की कहानी दिखाई गई है.

शाहिद कपूर और दिवेंद्यू शर्मा अच्छे दोस्त हैं लेकिन शाहिद का ये दोस्त अपनी कंपनी के बिजली बिल से परेशान हो गया है. इसी बात से आहत दिवेंद्यू शर्मा आत्महत्या कर लेता है. यही इस ट्रेलर का असली प्वॉइंट है, जिसका बदला शाहिद उस बिजली कंपनी से लेना चाहते हैं.
देखें फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का ट्रेलर
First published: 10 August 2018, 13:46 ISTMeet the unstoppable 'Power'. Presenting to you the #BattiGulMeterChaluTrailer: https://t.co/SmCrAj9prT@shahidkapoor @ShraddhaKapoor @divyenndu @yamigautam @TSeries #BhushanKumar @ShreeNSingh @KuttiKalam #VirenderArora
— Batti Gul Meter Chalu (@bgmcfilm) August 10, 2018