बेवाच का तीसरा ट्रेलर रिलीज, एक्शन सीन करते दिखीं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' का तीसरा ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर जबरदस्त एकशन सीक्वेंस से भरा है. ट्रेलर की खास बात यह है कि इसमें प्रियंका काफी देर तक दिखाई दे रही हैं. ट्रेलर में प्रियंका को भी एक्शन करते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि फिल्म में प्रियंका विक्टोरिया लीड्स का किरदार निभा रही हैं, जो फिल्म की मेन विलेन हैं. फिल्म के हीरो ड्वेन जॉनसन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेलर को ट्वीट किया है.
When it's in Hindi... it's actually even more fun! #ChalNaKatrina #GirlLove #BeBaywatch #VictoriaLeeds https://t.co/e8jsXhLBbj
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 26, 2017
ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन के साथ प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म 25 मई को रिलीज होने वाली है. पहले यह फिल्म 26 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन जॉनी डेप की 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबेयिन' से क्लैश होने के कारण फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया.
First published: 27 April 2017, 11:07 IST