कपिल शर्मा के शादी की रस्में शुरू, गर्लफ्रेंड गिन्नी के घर रखी गई ये खास पूजा

इन दिनों बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है और इसी बीच फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा भी जल्द ही दूल्हा बनने की तैयारी कर रहे हैं. कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपिल और गिन्नी जलंधर में सात फेरे लेंगे और शादी के बारे में खबरें है कि शादी हिंदी रीति रिवाज से होगी. जिसमें कपिल सहित कुछ खास दोस्त शादी में शआमिल होंगे. कपिल के घर में शादी की सभी तैयारियां जोरों पर हैं और वहीं गिन्नी के परिवार में शादी से पहले अखंड पाठ रखी गई है.

खबरों के अनुसार, गिन्नी के घर में अखंड पाठ के बाद शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. इसके साथ ही गिन्नी के घर की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें उनके परिवार के कुछ लोग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
अख्ंड पाठ के दौरान गिन्नी पर्पल और गोल्डेन कलर के शरारे में नजर आ रही हैं और साथ ही उन्होंने हाथ में चूड़ियां पहनी हुई है. गिन्नी बेहद खूबसूरत लग रही है. कपिल के घर में भी हाल ही में माता का जागरण करवाया गया था.
इसके बाद बात करें कपिल की शादी की रस्मों की तो कपिल और गिन्नी की शादी की रस्में 10 दिसंबर से शुरु हो जाएंगी और 11 दिसंबर को मेहंदी और संगीत की रस्मों को निभाया जाएगा. इसके बाद 12 दिसंबर को शादी करने के बाद कपल 14 दिसंबर को अमृतसर शादी का ग्रैंड रिसेप्शन देंगे. तो वहीं खबरें ये भी है कि कपिल बॉलीवुड सितारों के लिए एक और रिसेप्शन का आयोजन कर सकते हैं. कुछ दिनों पहले कपिल ने अपनी शादी का कार्ड भी शेयर किया था.

तो वहीं कपिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो शादी के साथ ही फैंस के लिए बड़ी खबर ये भी है कि कपिल टीवी पर भी वापसी दिसंबर से ही कर रहे हैं. कपिल अपना वहीं शो लेकर वापस आ रहे हैं जिसका नाम 'द कपिल शर्मा शो' है. रिपोर्ट्स की माने तो इस शो के पहले मेहमान बॉलीवु़ड के किंगखान शाहरुख खान होंगे. इसमें कोई शक नहीं कि इस बार डबल मेहनत के साथ कपिल वापसी कर रहे हैं और अपने फैंस को खुश करने की पूरी जिम्मेदारी लेकर आ रहे हैं. तो वहीं उनके फैंस भी उनका इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शादी होते ही दीपवीर के घर गूंजने वाली है किलकारी, मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण!
First published: 4 December 2018, 17:11 IST