रेप मामले में भोजपुरी फिल्मों का हीरो अरेस्ट
कैच ब्यूरो
| Updated on: 22 September 2017, 12:53 IST

भोजपुरी फिल्मों के हीरो मनोज पाण्डेय बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हो गए हैं. पीड़ित महिला की शिकायत पर चारकोप पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
मनोज पर ओशिवरा पुलिस थाने में भी बलात्कर का मामला दर्ज है. दोनों मामलों में पीड़िता अलग-अलग हैं पर दोनों ही भोजपुरी फिल्म उद्योग से जुडी हुई हैं. पीड़ित भोजपुरी अभिनत्री ने मनोज पांडेय के खिलाफ 15 सितंबर को मुंबई के चारकोप पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 395/17, 376, 317, 406, 506(2) के तहत मामला दर्ज कराया है.
इससे पहले खबर आई थी कि वह फरार है, पीड़िता ने आरोप लगाया था कि वह लड़कियों को काम दिलाने के बहाने फंसाता था. लड़कियों को फंसाने के लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाता था. अपने आपको बड़े स्टार की तरह पेश करता था. जो भी लड़की उसकी बातों में आ जाती थी वह उसे कहीं का नहीं छोड़ता था.