Bigg Boss 14 : राहुल और पवित्रा के बीच हुआ झगड़ा, क्या दोस्ती पर भारी पड़ेगा घमासान

Bigg Boss 14 : बिग बॉस 14 में इन दिनों घरवाले अपने इम्यूनिटी को लेकर पूरी ताकत लगाने के लिए तैयार हैं. बीते एपिसोड में लड़कियां सिद्धार्थ के टैटू पार्लर की कस्टमर बनती हैं. वहीं अब आने वाले अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे की राहुल वैध Rahul Vaidya और पवित्रा पुनिया Pavitra Punia के बीच दोस्ती में दरार आन शुरू हो गई है.
जारी हुए प्रोमो में पवित्रा ये कहती हुईं नजर आती हैं कि वॉशरूम में टिश्यू पेपर पड़ा है. इस पर राहुल कहते हैं कि आप इस घर की दादा नहीं हो. राहुल पवित्रा के खाने की बुराई करते हैं. पवित्रा कहती हैं कि ज्यादा दिक्कत है तो खुद बना लो. पवित्रा राहुल को मारने तक की बात कर देती हैं और गुस्से में कहती हैं कि उनके जैसे लोग भूखे मरते हैं.
Bigg Boss 14: सोशल मीडिया पर उठी बिग बॉस 14 को बैन करने की मांग, यूजर्स ने बताया- वल्गर और चीप
हालांकि इसके पहले दोनों में दोस्ती देखने को मिली थी. अब देखना ये है कि इनका झगड़ा इनकी दोस्ती पर भारी पड़ता है या नहीं. इसी के साथ ये भी देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिरी ये दोस्ती इनकी दोस्ती तक ही सीमित रहती है या प्यार में भी तब्दील होते नजर आएगी. हालांकि राहुल ने घर में एंट्री करने से पहले प्रीमियर एपिसोड में कहा था कि अगर उन्हें घर में मिंगल होने का चांस मिलता है तो वो इस बारे में जरूर सोचेंगे.वहीं अगर शो की बात करें तो अब धीरे धीरे शो इंटरेस्टिंग फॉर्म में आ रहा है.
बताते चलें कि शो रोजाना कलर्स चैनल पर रात 10:30 प्रसारित होगा. वहीं ये शो वीकेंड पर इसे रात 9 बजे देख सकेंगे. इसके अलावा इस शो को आप वूट ऐप पर भी देख सकते हैं. लेकिन इसे देखने के लिए वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. वहीं टेलिकास्ट के बाद अगले एपिसोड वूट ऐप पर फ्री में देखा जा सकता है. आप चाहे तो बिग बॉस को देखने के लिए जियो टीवी और एयरटेल ऐप का भी इस्तेमाल करते हैं. जहां पर आप लाइव देख सकते हैं.
Bigg Boss 14: सोशल मीडिया पर उठी बिग बॉस 14 को बैन करने की मांग, यूजर्स ने बताया- वल्गर और चीप
First published: 8 October 2020, 12:59 IST